Amway in Hindi
How to Join
स्टेप 2: "Registration" बटन पर क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होयेगा उसे थोडा स्क्रॉल करेगे तो कुछ इस तरह से दिखेगा|
इसमें भी Co-applicant जैसा ही है बस जिसे भी आप Nominee बनाना चाहते है चेक बॉक्स पर क्लिक करेगे तो डिटेल भर सकते है अन्यथा बाद में भी भर सकते है|
Know About Amway Click Here:
How To Join Amway In Hindi
Friday, 22 September 2017
Edit
Amway Member कैसे बनें | Become An Amway ABO
क्या आप Amway का एक member बनना चाहते हैं, क्या आप भी दूसरे member की तरह घर पर बैठे लाखों कमाना चाहते हैं, क्या आप amway product बेचकर पैसे कमाना चाहते हैं, ऐसे ही सवाल यदि आपके मन में उठ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है, क्यों कि यहाँ आपको Amway की पूरी जानकारी हिंदी में मिलेगी| Amway Hindi का उद्देश्य ही यही है और संकल्प भी यही है, तो आइये और हमारे साथ मिलकर amway के member बने और घर बैठे व्यापार करें| और वर्ल्ड की सबसे बड़ी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के साथ पार्टनरशिप करे| क्यों ये आपके लिए सुनहरा मौका है-
भारत में amway सालों से व्यापार कर रही है और लाखों लोगों ने इसकी मेम्बरशिप join की है| जब India में स्टार्टिंग में यानि पहले amway join करने के लिए 5000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक देने होते थे और इतने ही रुपये के product दिए जाते थे| लेकिन आज के समय में amway join करने के लिए कोई फीस नहीं देनी पड़ती है, आप कुछ ही दिनों में व्यापार चालू कर सकते हैं|आप व्यापार कैसे करेंगे इसकी भी जानकारी आपको यहाँ दी जाएगी, amway business model hindi में आपको यहाँ बताया जायेगा| अब बात है की आप amway join कैसे करेंगे और amway मेम्बर कैसे बनेंगे| तो आज इस article के माध्यम से amway join करने के बारे में जानते हैं|
Amway क्यों join करें:
आपको amway क्यों join करना चाहिए इसके कई कारण हो सकते हैं, लेकिन मैं यहाँ पर कुछ points पर विचार करके आपको समझाता हूँ|
1. अगर आप amway के product किसी दूसरे से लेते हैं तो आपको amway आज ही join कर लेना चाहिए, amway join करने वालों को ADS (Amway Direct Seller) कहा जाता है, और हर ADS को कुछ प्रतिशत की छूट दी जाती है, और मंथली टारगेट पाने पर अलग से भी commision आता है वो भी आपके बैंक अकाउंट में|
2. अगर आप कोई कम खर्च में व्यापार चालू करना चाहते हैं, और घर पर ही रहकर काम काना चाहते हैं तो amway ADS बनकर आप लाखों कम सकते हैं| यहाँ पर आपको पूरी जानकारी दी जाएगी|
3. अगर आप स्टूडेंट या घरेलू महिला है तो आप अपना काम करने के साथ साथ यह business आराम से कर सकते हैं|
4. यह ऐसा business है जिसके लिए आपको कोई शॉप या ऑफिस खोलने की ज़रुरत नहीं|
5. यह कम कीमत में शुरू काटने वाला एक आसान सा business है, और यहाँ पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं होती| आप जितना प्रोडक्ट सेल करेंगे या अपनी downline से करवायेगे उतना ही profit पाएंगे|
How To Join Amway In Hindi (Amway कैसे join करें):
जैसा की आपने जाना की एक समय था तब amway join करने के लिए बहुत समय लगता था और साथ ही पैसे भी देने पड़ते थे , आज एक सरल माध्यम से आप amway join कर सकते हैं| Amway ADS बनने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी|
- आधार कार्ड ( Aadhar Card) की स्कैन कॉपी
- पैन कार्ड (PAN Card) की स्कैन कॉपी
- आपके बैंक की चेक की स्कैन कॉपी
- Valid Email ID
- Mobile Number
ध्यान रहे आपको स्कैन करके ही भेजना है, मेरे Email ID: mjkumark8@gmail.com पर और मुझे whatsApp No. - +91 7869443061 पर इन्फॉर्म करना है| फिर मेरे द्वारा आपकी जोइनिंग डाल दी जावेगी| हमारी टीम द्वारा आपको Amway से सम्बंधित हर प्रकार की सहायता दी जावेगी|
Amway join करने के बाद आप business कैसे करेंगे इसके लिए आपको business प्लान दिया जायेगा, जिसके माध्यम से आप पैसे कमाना शुरू करेंगे| अगर आप किसी मेम्बर को अपने माध्यम से जोड़ना चाहते हैं तो इसकी जानकारी भी हम आपको देते रहेगे|
अगर आप आपके Documents और Bank Detail किसी के साथ शेयर नही करना चाहते है तो आप आपकी जोइनिंग खुद भी डाल सकते है जिसकी जानकारी स्टेप बाय स्टेप निचे दी गई है -
How to Join Amway - Amway Registration Step by Step (खुद से Amway Join कैसे करे)
सबसे पहले तो आपको ये बता दू की ये प्रोसेस केवल Indian लोगो के लिए ही है| अगर आप India के आलावा दूसरी country से है तो आप मुझे mjkumark8@gmail.com इस पर मेल करके जानकारी ले सकते है|
स्टेप 1: सबसे पहले तो Amway India की साईट http://amway.in/ पर जाए| निचे जैसा image में दिया गया है वैसा पेज दिखेगा| उस पेज पर "Registration" बटन पर क्लिक करे| जैसा की रेड एरो से दर्शाया गया है|
इस पेज पर आपको Become an Amway Direct Retailer (ADR) लिखा दिखेगा उसके निचे एक बटन है उस पर लिखा है "Register as ADR" उस पर क्लिक करे|
(आप सोच रहे होंगे की पहले तो ADS का बोला लेकिन रजिस्ट्रेशन ADR का हो रहा है तो आपको बता दे की इसमें पहले ADR बनकर एक छोटी सी ट्रेनिंग देना पड़ती है फिर आप ADS बन जाते है)
स्टेप 3: "Register as ADR" उस पर क्लिक करने के पश्चात् एक नया पेज ओपन होंगा जो कुछ इस तरह का होंगा|
इस पेज पर About You लिखा है उसके निचे दो चेक बॉक्स है दोनों को टिक कर देंगे पहला "I am at least 18 years old and a Citizen of India." और दूसरा है Privacy Policy और Terms and conditions दोनों को टिक करने के बाद आप "Your Sponsor" का टाइटल देखे उसमे निचे उस गोल आकृति को टिक करे जो यह सेलेक्ट करता है "Already know an Amway Direct Seller" इसका मतलब आप Amway Direct Seller को जानते है जैसे ही इसे सेलेक्ट करेगे तो निचे एक टेक्स्ट बॉक्स दिखने लग जाएगा इसमें आपको Amway Direct Seller (ADS) का ID डालना पड़ेगा|
इससे आपको यह फायदा होगा जैसे आपने किसी परिचित या कोई भी ADS का ID डाला और उसके Downline में जुड़ गए तो आपको वो तो हेल्प करेगा ही साथ ही उसकी पूरी upline या टीम आपकी पूरी मदद करेगी| ये है Amway में जुड़ने का फायदा| आप चाहे तो मेरा Amway ID भी ले सकते है और हमारी टीम का सपोर्ट आपके साथ रहेगा| मुझे contact करने के लिए आप मुझे WhatsApp No. पर Msg कर सकते है| मेरा No. +91 7869443061 है|
चलिए आगे बड़ते है - जैसे ही ID डालेगे और निचे "I'm not a robot" पर टिक करेगे तो आपने जो ID डाली उसका नाम show होने लगेगा तो ये कन्फर्म करने के बाद निचे "continue" बटन पर क्लिक कर देवे| जैसा की Red Arrow से image में दर्शाया गया है|
स्टेप 4: "Continue" बटन पर क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर पहुच जायेगे जो कुछ इस तरह का होगा|
इस पेज के टाइटल में लिखा है "Orientation Program". यहा आपको केवल इस विडियो को पूरा देखना है और निचे चेक बॉक्स पर क्लिक करके "Continue" बटन पर क्लिक करना है|
(नोट:- जब तक आप ये विडियो पूरा नही देखेगे तब तक आपका चेक बॉक्स इनेबल नही होगा और आप इस विडियो को आगे भी नही बड़ा सकते है तो आप इसे पूरा देखे इसके बाद चेक बॉक्स इनेबल हो जायेगा)
स्टेप 5: "Continue" बटन पर क्लिक करने के पश्चात् फिर से नया पेज ओपन होंगा| यहाँ आपको "Your Account" टाइटल show होगा जिसमे आपको खुद की, Co-Applicant की, बैंक डिटेल और Nominee की डिटेल फिल करनी होंगी|
चलिए स्टार्ट करते है
ऊपर image के अनुसार
First Name - यहाँ आपका पहला नाम भरे
Middle Name - अगर हो तो भरे नही तो छोड़ दे
Last name - आपका last name भरे
Date of Birth - आपकी जन्म दिनांक भरे इस फॉर्मेट में DD/MM/YYYY
Gender - इसमें आप सेलेक्ट करे Male या Female
PAN card number - यदि है तो डाले अन्यथा खाली भी छोड़ सकते है
Proof of ID - इसमें डॉक्यूमेंट टाइप चुने जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि| जो भी ID सेलेक्ट करेगे तो निचे एक बॉक्स और एक Upload का बटन show होने लगेगा|
Text बॉक्स में ID का number और जैसे आधार कार्ड सेलेक्ट किया तो आधार card का number और इसके बाद "Upload Document" के बटन पर क्लिक करे और जो भी ID प्रूफ आपने सेलेक्ट किया था उसका स्कैन कॉपी अपलोड करे जो 5 Mb से कम साइज़ की होनी चाहिए(jpg,jpeg,pdf,png में होनी चाहिए)
# अब आप Co-applicant के सेक्शन में आएगे -
यहाँ आप आपके Co-applicant की डिटेल भर सकते है जैसे आपकी पत्नी की डिटेल| आप चाहे तो इसे खाली भी छोड़ सकते है| अगर डिटेल भर रहे है तो "I would like to add a Co-applicant" के चेक बॉक्स को क्लिक करेगे तो Co-applicant की डिटेल फुल फिल करनी पड़ेगी जैसे First Name, Last name, Address, Email ID, Mobile No. की जरुरत पड़ेगी|
# अब आप आपकी "Bank Detail" की इनफार्मेशन फिल करेगे -
IFSC Code - यहाँ बैंक का IFSC Code डाले
Bank Name - बैंक नाम डाले
Account Number - आपका अकाउंट number डाले
Confirm account number - एक बार और अकाउंट number डाले
ये सारी डिटेल आपको आपकी पास बुक में मिल जाएगी|
# अब बात करते है "Nominee Detail" की -
# अब "Your Address" में आते है -
यहाँ आपको आपका पूरा एड्रेस फिल करना होगा
Address line 1 - यहाँ आपका एड्रेस डाले जो आपकी आधार कार्ड में लिखा है
Address line 2 - ये option आप खाली छोड़ सकते है
Landmark - ये option भी आप खाली छोड़ सकते है
Town/City - टाउन या सिटी का नाम डाले
Post Office - आपका पोस्ट ऑफिस कोनसा लगता है ये लिखे
District - जिला कोनसा लगता है
Pin Code - आपके सही पिनकोड डाले
State - आपका राज्य सेलेक्ट करे
Proof of Address - एड्रेस प्रूफ के लिए ID सेलेक्ट करे जैसे आधार कार्ड सेलेक्ट किया है तो उसका number डाले| इसके बाद आपको "Upload Document" का बटन दिखाई देंगा उस पर क्लिक करे और जो भी ID प्रूफ आपने सेलेक्ट किया था उसका स्कैन कॉपी अपलोड करे जो 5 Mb से कम साइज़ की होनी चाहिए(jpg,jpeg,pdf,png में होनी चाहिए) इसके बाद "Continue" पर क्लिक करे|
स्टेप 6: फिर से आप नए पेज पर आयेगे जहा आपको "Contact Detail" का option दिखाई देंगा जैसा की निचे image में show है
Email Address - यहाँ आपको ईमेल ID डालना है इस मेल ID पर ही पासवर्ड क्रिएट करने की लिंक आयेगी| इस ईमेल ID और इसमें पासवर्ड को याद रखे
Confirm Email Address - एक बार और ईमेल ID डाले
Mobile phone number - आपके पर्सनल Mobile number ही डाले इस पर OTP आयेगा और भविष्य में Amway के मेसेज भी आयेगे
Mobile phone number डालने के बाद एक "Send OTP" का बटन है उस पर क्लिक करने के पश्चात् आपके उसी मोबाइल number पर OTP आयेगा जो एक नया Text बॉक्स दिखेगा उसमे डालना है और verify करना है|
Term & Condition में चेक बॉक्स पर क्लिक करके और "Submit" बटन पर क्लिक करे|
अब आप नेक्स्ट पेज पर जायेगे जहा आपको सारी डिटेल दिखेगी जिसे आप चेक कर सकते है और फाइनली ओके पर क्लिक करे|
स्टेप 7: इसके बाद आपको मोबाइल पर और ईमेल पर एक मेसेज आएगा जिसमे आपकी Amway ID आएगी जिसे आपको कही भी लिख लेना है ये आपके हमेशा काम आयेगी और जो ईमेल ID आएगा उसमे Set Passward का लिंक आएगा जिस पर क्लिक करके आप आपका पासवर्ड सेट कर ले|
यदि आपके ईमेल में पासवर्ड सेट का लिंक नहीं आता है तो आप इस प्रोसेस से भी पासवर्ड सेट कर सकते है -
सबसे पहले आप https://www.amway.in/ इस लिंक को आपके वेब पेज में ओपन करे फिर Sign in पर क्लिक करे फिर sign in का पेज ओपन हो जायेगा फिर उसमे "Forget Password" लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करे
Forget Password पर क्लिक करते ही "Reset your password" का पेज ओपन होगा
Reset your password में आपके पास जो मोबाइल पर मेसेज आया होंगा उसमे Amway ID आई होगी वो यहाँ डाले और "Continue" बटन पर क्लिक करे|
इसके बाद एक नया पेज ओपन होंगा और जो आपके ईमेल ID या मोबाइल number से verify करेगा मतलब इन दोनों में से जो आप सेलेक्ट करेगे और continue पर क्लिक करेगे
उसके बाद फिर नया पेज ओपन होगा जो कुछ इस तरह का होगा |
इस पेज के अनुसार मेने ईमेल ID को सेलेक्ट किया तो उस पर OTP आया होगा जो यहाँ फिल करना होगा| और "Verify" बटन पर क्लिक करे|
फिर से एक नया पेज ओपन होंगा जिसमे आपको पासवर्ड क्रिएट करना होगा और एक बार और वही पासवर्ड डालना होंगा और सबमिट पर क्लिक कर देना है (कैपिटल करैक्टर के साथ Numeric ही डाले पासवर्ड में)
दोस्तों आपका फाइनली अकाउंट क्रिएट हो गया है आप एक बार Sign In करे| जैसे ही sign in करेगे तो आपको उस फॉर्म पर दो option दिखाई देंगे -
Mobile Number - December 6, 2019 के बाद जितने भी Amway में ज्वाइन हुए उन्हें Amway ID न डालकर केवल मोबाइल number ही डालना है और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है| (इसका मतलब आपको Mobile Number वाले tab को सेलेक्ट करके Mobile Number और password डालकर लॉग इन कर लेना है)
ADS/ADR/PC - ये जो December 6, 2019 के पहले जुड़े है उनके लिए है|
दोस्तों अब आपका Amway अकाउंट बन चूका है शौपिंग कीजिये और खुद commision व डिस्काउंट पाए प्रोडक्ट खरीदने पर और साथ ही आपके दोस्तो को भी जोड़कर आपकी टीम तेयार करे लाखो कमाये और अपने दोस्तों को भी कमाना सिखाये|
Amway से realated कोई भी जानकारी या कुछ प्रॉब्लम आती है तो आप आपकी जो भी Upline की ID डाली है उनसे contact करे या मेरी डाली होंगी तो मेरी टीम आपकी मदद करने के लिए Ready है| धन्यवाद्|
क्या आप Amway 3.0 के बारे में जानना चाहते है तो ये देखे और जल्दी सक्सेस की और बड़े -
क्या आप भी Amway (दुनिया की सबसे बड़ी Network Marketing कंपनी) के पार्टनर बनना चाहते है. अगर आप interested है डायरेक्ट सेल्लिंग में और 5 - 7 डिजिट में पैसा कमाना चाहते है बिना investment और बिना रिस्क के तो क्लिक करे - Contact Us
Know About Amway Click Here:
Previous article
Next article