Amway Nutrilite Herbal Products List - AMWAY in INDIA

Amway Nutrilite Herbal Products List

Amway Nutrilite Herbal Products List


दोस्तो जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारत में आयुर्वेद को भगवान माना जाता हैं,आज हम बात करेंगे कुछ आयुर्वेदिक पौधों ओर उनके द्वारा होने वाले इलाज की, जो कि बहुत ही प्रभावशाली है, ओर इनसे हमारे शरीर को किसी भी प्रकार का कोई  साइड इफेक्ट भी नहीं होता है!

आज कल हर व्यक्ति कभी न कभी तनाव या चिंता का शिकार हो जाता है। कभी काम, कभी घर, कभी परिवार, कभी दफ्तर कोई न कोई कारण व्यक्ति को तनाव ग्रस्त कर ही देता है। शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति मिले जो यह कह सके कि वह पूरी तरह तनावमुक्त है। छोटे-मोटे तनाव से तो आसानी से निपटा जा सकता है, लेकिन जब तनाव अधिक हो तो शरीर भी इसके प्रति प्रतिक्रिया करने लगता है। अधिक तनाव होने की वजह से गर्दन से लेकर पूरे बदन में दर्द होने लगता है। कुछ लोग इससे राहत के लिए दवा लेते हैं या फिर आराम करते हैं। इस लेख में कुछ ऐसी जड़ी-बूटियों के बारे में बताया गया है, जिनका नियमित सेवन कर दिमाग को शांत रखा जा सकता है, जिससे चिंता और तनाव दूर हो सकते हैं।

तुलसी

आयुर्वेद में तुलसी को जड़ी-बूटियों की रानी भी कहा जाता है। आयुर्वेदिक दवाईयों में इसका काफी इस्तेमाल किया जाता है और यह पुदीने के परिवार से ताल्लुक रखती है। खैर, तुलसी एंटीआक्सीडेंट से भरपूर है। यह तनाव से मुक्ति दिलाने में सहायक जड़ी-बूटी है। तुलसी के नियमित इस्तेमाल से शरीर में ऊर्जा आती है जो स्वस्थ होने का अहसास कराती है। ब्लड शुगर को बेहतर करने में भी तुलसी का योगदान है। गर्भवती महिला या जो जोड़े बच्चा पैदा करने की योजना बना रहे हैं उन्हें इसका सेवन नहीं करना चाहिए। 

कैसे करें इस्तेमाल:

तनावमुक्त रहने के लिए आप तुलसी को कई तरह से उपयोग में ला सकते हैं जैसे:

1.चाय

2.खाना पकाने में

3.टैबलेट या कैप्सूल की तरह

4.पाउडर की तरह


अश्वगंधा

मानसिक और शारीरिक तनाव से राहत दिलाने में अश्वगंधा उपयोगी जड़ी-बूटी है। इंडियन जरनल आफ साइकोलोजिक मेडिसिन में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार अश्वगंधा कोर्टिसोल और स्ट्रेस हार्मोन के स्तर को कम करने में मददगार है। तनाव के कारण व्यक्ति विशेष में कोर्टिसोल का स्तर बढ़ सकता है। इस वजह से हार्मोन असंतुलन और न्यूरोट्रांसमीटर जैसी समस्या आ सकती है। ये भी चिंता, अवसाद और नींद की कमी के मुख्य लक्षण हैं। नियमित अश्वगंधा लेने से तनाव को कम कर दिमाग को शांत रखा जा सकता है।

कैसे करें इस्तेमाल:

1/2 चम्मच अश्वगंधा पाउडर को एक गिलास गर्म पानी में मिलाएं और रात को सोने से पहले पी लें!


हल्दी

निःसंदेह हल्दी आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही उपयोगी जड़ी-बूटी है। इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो मस्तिष्क में रक्त प्रवाह बढ़ाते हैं और हृदय स्वास्थ्य में सुधार होता है। हल्दी में एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं और अवसाद पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही हल्दी तनाव को कम कर मस्तिष्क और हृदय की उम्र भी बढ़ाती है।

कैसे करें इस्तेमाल:

रोजाना 1/4 चम्मच ऑर्गेनिक हल्दी का सेवन करें।


ब्राह्मी

ब्राह्मी में तनाव कम करने के गुण होते हैं। यह मस्तिष्क में सेरोटोनिन (मस्तिष्क में पाया जाने वाला रसायन) का स्तर बढ़ाती है। इसकी मदद से पूरा शरीर आसानी से तनाव को मात दे सकता है। इसके अलावा ब्राह्मी थकान को कम कर मस्तिष्क को शांत करती है। यह मानसिक स्थिति को बेहतर कर ध्यान केंद्रित करने में भी मददगार है।

कैसे करें इस्तेमाल:

1/2 कप दूध या पानी में 1/2 चम्मच ब्राह्मी पाउडर , या टैबलेट मिलाएं। लगभग तीन मिनट तक भीगने दें। अच्छी तरह मिक्स होने पर इसमें आवश्यकता अनुसार शहद मिलाएं। अब इस मिश्रण को पी लें।


दोस्तों इन सब बातो को ही ध्यान में रखते हुए एमवे इंडिया कंपनी ने भारत में अपनी एक हर्बल रेंज निकाली है, जिसमें अश्वगंधा, ब्राह्मी, तुलसी और भी  कई प्रोडक्ट्स बनाए है, जो पूरी तरह से ऑर्गेनिक है, ओर इसमें एक विशेष तरह कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किए गया है जिसे DNA fingerprinting कहते है, जिसमें seed to suppliment तक पौधे की कई बार लैब में जांच की जाती है  और पौधे के उसी पार्ट का उपयोग किया आता है जो कि वास्तविक रूप से उपयोगी होता है, Amway Nutrilite Herbal Product बहुत ही प्रभावशाली और किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट्स से रहित है।

अधिक जानकारी के लिए आप एमवे इंडिया की वेबसाइट पर देख सकते है या किसी एमवे डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क कर सकते हैं!!!

Message: 7869443061 (WhatsApp)


क्या सिखा

amway herbal products, amway nutrilite herbal products, amway new herbal products, amway attitude herbal products, amway herbal products in india, amway herbal product list

अच्छे स्वास्थ्य और सेहत  के लिए एमवे से जुड़े रहे!

क्या आप भी Amway (दुनिया की सबसे बड़ी Network Marketing कंपनी) के पार्टनर बनना चाहते है. अगर आप interested है डायरेक्ट सेल्लिंग में और 5 - 7  डिजिट में पैसा कमाना चाहते है बिना investment और बिना रिस्क के तो क्लिक करे -  Contact Us

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads